-गीता उप्रेती बिन तलाशे हमें हर खुशी चाहिए, कशमकश के बिना जिंदगी चाहिए। चाहते हो अगर जिंदगी में सुकूँ, हसरतों में भी थोड़ी कमी चाहिए। शोर अंदर का जीने न देता हमें, और वो कहते क्यों ख़ामशी चाहिए। उनको नाराज़गी ग़र दिखानी है तो, लहज़े में बेरुख़ी होनी भी चाहिए। समझेंगे वरना अपने ही पत्थर […]