June 27, 2022 6Comments

पेड़ लगाएं धरती बचाएं

-बीना सजवाण, हल्द्वानी

पेड़ लगाएं धरती बचाएं
आओ मिलकर पर्यावरण दिवस मनाए।
पेड़ पौधे हैं लाभकारी
पर्यावरण के लिए है हितकारी।।
मन में करो कुछ मनन
जिससे पर्यावरण का ना हो हनन
पेड़ों की जब करोगे रक्षा
तभी पर्यावरण होगा अच्छा।।
हे मानव जीवन सुरक्षित चाहते हो
तो करो यह समझदारी
पर्यावरण सुरक्षा की हर मानव ले जिम्मेदारी। ।
अगर है आपको आने वाली पीढ़ी प्यारी
तो करो पर्यावरण बचाने की तैयारी
पेड़ पौधों से ही है जीवन में हरियाली
इनको काटोगे तो फैलेगी महामारी।।
पर्यावरण का जब-जब किया उपहास
संकट में पड़ गया जीवन का रास
प्रकृति को हम जितना करेंगे नष्ट
उतना ही मिलेगा हमको कष्ट। ।
मां बाप की ममता और पेड़ का दान
करते हैं सबका कल्याण
हे मानव कुछ तो अब शर्म करो
पेड़ लगाकर कुछ तो अच्छे काम करो। ।
धरती का श्रृंगार है पेड़
जीवन का आधार है पेड़
संदेश अब यह फैलाना है
एक पेड़ सबको लगाना है।

Social Share

gtripathi

6 comments

  1. Nice mam

    Reply
  2. Great poem written by you.
    Its an amazing message to everyone as global warming is increasing day by day we need to spread this kind of messages for current generation as well as for upcoming generation.Appreciable poem written by you.

    Reply
  3. स्वस्थ जीवन के लिए और पर्यावरण के लिए पेड़ एक आवश्यक अंग है इसको समझना बहुत जरूरी है जो कविता के माध्यम से समझाया गया है बहुत ही बढ़िया ढंग से

    Reply
  4. Very nyc mam

    Reply
  5. Very nice maam

    Reply
  6. Great poem mam amazing ❤️

    Reply

Write a Reply or Comment