आनंदा एकेडमी में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में आनंदा एकेडमी स्कूल में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविताएं सुनाईं। बच्चों ने दोस्ती, मेरी मां, इक्जाम की टेंशन, हिंदुस्तान की सड़कें, पुरानी क्लास की यादें आदि विषयों पर रचनाएं प्रस्तुत करके सबकों मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान अनुकृति मिश्रा, योगिता पांडे, रिद्धि शर्मा, काम्या जोशी, निहारिका तिवारी, महिमा, आराध्या दोसाद ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। निवेदिता बोहरा, सार्थक लेखक, सूर्यांश, प्रज्ञा पांडे द्वितीय स्थान पर रहे। हर्षिता बिष्ट, खुशी पांडे, भाव्या नेगी, कोमल ममगई तृतीय स्थान पर रहीं।
इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने के गुर सिखाए। उन्होंने संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र बांटे। स्कूल के प्रबंधक श्री भूपेंद्र बिष्ट ने विजयी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।