July 22, 2023 0Comment

ये टिप्स अपनाकर आसानी से पाएं सेना में नौकरी


आर्मी डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर शेर प्रताप सिंह ने दी जानकारी
हल्द्वानी। हर युवा का भारतीय सेना में जाने का सपना होता है। सेना में जहां देश की सेवा करने का मौका मिलता है, वहीं इसमें अच्छा सैलरी पैकेज भी रहता है। अगर बच्चे स्कूल के समय से ही सेना में जाने का लक्ष्य बनाएं तो आसानी से समय पर सेना में नौकरी पाई जा सकती है। स्कूल के समय एनसीसी से जुड़कर सेना का अनुशासन सीखा जा सकता है।
हल्द्वानी में स्थित आर्मी डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर शेर प्रताप सिंह ने बताया कि अगर युवा शुरू से ही सेना की तैयारी करते हुए चलें तो इसमें नौकरी पाना अधिक कठिन नहीं है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर योजना के तहत एयरफोर्स, नेवी, सेना में जाया जा सकता है। इसके लिए आपका 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही इंटरमीडिएट और स्नातक करने के बाद एनडीए, सीडीएस, यूपीएससी व सीआरपीएफ में आफिसर रैंक में नौकरी पाई जा सकती है। तैयारी करने के लिए तीन बेसिक माध्यम हैं। 10वीं और 12वीं में 45 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक अंक होने चाहिए। साथ ही आपको फिजिकल, मेडिकल और रीटन टेस्ट पास करना होगा। एनडीए में जाने के लिए मैथ, जीएस, साइंस व इंगलिश पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इन बेसिक में मेहनत करके आप आसानी से सेना में नौकरी पा सकते हैं और अपना उज्ज्वल कर सकते हैं।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment