April 25, 2024 0Comment

इम्पीरियम स्कूल में बच्चों ने सुनाया 10वीं क्लास का दर्द

वैष्णवी पंत और विशाखा डोलिया रहे प्रथम स्थान पर

हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में गौलापार स्थित इम्पीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने हास्य कविता के माध्यम से 10वीं व 11वीं क्लास का दर्द सुनाया, जिसे सुनकर सभी लोटपोट हो गए। साथ ही बच्चों ने परीक्षा, मोबाइल, बेटी, बचपन आदि विषयों पर स्वरचित कविताएं प्रस्तुत कर सबको हतप्रभ कर दिया।


इस दौरान वैष्णवी पंत और विशाखा डोलिया ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। मान्या कार्की और दिया तिवारी द्वितीय स्थान पर रहे। सृष्टि चिलकोटी, रश्मि दसोनी तृतीय स्थान पर रहीं। साथ ही गायत्री रैक्वाल, निर्मला नौटियाल चतुर्थ स्थान पर रहे। इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और मंच पर प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

स्कूल के डायरेक्टर करनवीर गंगोला ने बच्चों को अधिक से अधिक स्वरचित कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान प्रधानाचार्या राधा ऐंठानी समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विजेता बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment