May 09, 2025 0Comment

वुडलैंड्स में ऑपरेशन सिंदूर पर कविता सुनाकर भरा जोश

प्रियंका, दीपिका, पलाक्षा सुतेरी, प्रियांशी, नमन पंत, वर्तिका रहे प्रथम स्थान पर

हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में हिम्मतपुर तल्ला स्थित वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम, परीक्षा, छावा, यूसीसी, महाकुंभ, यादें दसवीं की, राणा सांगा आदि विषयों पर कविताएं प्रस्तुत कीं।


इस दौरान प्रियंका, दीपिका, पलाक्षा सुतेरी, प्रियांशी, नमन पंत, वर्तिका ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। पार्थ जोशी, रितिका रावत, उषा मेलकानी, हिना मेलकानी, निकिता मिश्रा द्वितीय स्थान पर रहे। पवन सागर, विनय बलूटिया, रिया जोशी, आयुष्मान रौतेला, वर्तिका, जयेश जोशी तृतीय स्थान पर रहे।

इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और मंच पर प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्कूल की एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती लता खोलिया ने सभी बच्चों को अधिक से अधिक स्वरचित कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की मैनेजर श्रीमती रंजना धोनी ने विजेता बच्चों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती मनदीप कौर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

 

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment