निकिता बोरा, मनीष पौड़ियाल, नैतिक क्यूरा, निहारिका भट्ट, पियूश भट्ट, दीक्षा परगाई रहे प्रथम स्थान पर
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में गौलापार स्थित वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान एक बाल कवि ने गर्मी के मौसम में क्लास में हो रहे बुरे हाल के बारे में हास्य कविता सुनाकर सभी श्रोताओं को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। इसी के साथ ही बच्चों ने परीक्षा, मोटा पेट, टीचर, बैक बेंचर, उत्तराखंड की स्थिति आदि विषयों पर मनमोहक कविताएं प्रस्तुत कीं।
इस दौरान निकिता बोरा, मनीष पौड़ियाल, नैतिक क्यूरा, निहारिका भट्ट, पियूश भट्ट, दीक्षा परगाई ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। वैष्णवी पांडे, यशोदा नयाल, भावेश गिरि गोस्वामी, जया बेलवाल, जिग्यांश, नेहा बेलवाल, आस्था गोस्वामी, साधिका हसन, काव्या राणा द्वितीय स्थान पर रहे। काजल नेगी, तान्या बसेड़ा, गायत्री नयाल, सार्थक बेलवाल, दिशा जोशी, अंशिका बोरा, खुशी बिष्ट, आलिया गुफरान तृतीय स्थान पर रहीं।
इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और मंच पर प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्कूल के डायरेक्टर श्री विकल बवाड़ी ने सभी विजेता बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।