जीविका, वैष्णवी, पार्थ रहे प्रथम स्थान पर
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में दमुआडूंगा स्थित वेदांतम इंटरनेशनल स्कूल में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने पहलगाम, क्रिकेट, महंगाई, महाकुंभ, हिंदी आदि विषयों पर कविताएं प्रस्तुत कीं।
इस दौरान जीविका, वैष्णवी, पार्थ ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। योगेश, सोनाक्षी, तनिष्का द्वितीय स्थान पर रहे। हिमांशु, हर्षित, आरव, परिणिता तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और मंच पर प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्कूल के प्रबंधक श्री देवेंद्र कुमार ने सभी बच्चों को अधिक से अधिक स्वरचित कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या ने विजेता बच्चों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मीनाक्षी मैम समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।