राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया
बरेली रोड स्थित दून कॉन्वेंट स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य श्री कृष्णा जोशी ने प्रातः 8:00 बजे “यूनिटी रन” यानी एकता दौड़ को झंडा दिखाकर रवाना किया जिसमें बच्चों तथा शिक्षकों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से दौड़ते हुए मुख्य मार्ग बरेली रोड तथा गौजाजाली क्षेत्र में एकता और सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया। इस बीच बच्चों द्वारा चौराहों पर राष्ट्रीय एकता दिवस से संबंधित नारों का उदघोष किया भी किया गया।
आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य श्री कृष्णा जोशी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा सभी को राष्ट्रीय एकता की प्रतिज्ञा दिलायी। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर श्रीमती गीता जोशी ,श्री मोहन सिंह धपोला,श्रीमती संगीता रावत ,पूजा कांडपाल, दीपा पंत, हेमंत शाह,दीपक चंद्र, स्पोर्ट्स कैप्टन भावना तिवारी,निकिता पांडे, मानसी जोशी,करण नयाल,दीपक चौहान,रोहित बिष्ट , रिया कुंवर इत्यादि उपस्थित थे।