Tag: ramveer gangwar

वर्षा करवाइए

मेघ मेघ काले काले, यहां वहां जाने वाले बादल रूठिए मत, यहां भी तो आइए कोई बैठा आस में है, कोई बैठा त्रास में है घुमड़ घुमड़ कर, प्यास ही बुझाइए सावन भी सूखे सूखे, नदी नाले सारे रूठे नैन में बचा न पानी, नैन न भिगाइए खेत में लगी फसल, इंद्रदेव दो दखल माटी […]

नेता

ये ज़िन्दगी कुछ और अच्छी होती; ज़िन्दगी सवालो से घिरी न होती करते रहे हमेशा नेताओ को बदनाम नेताओ से खराब किसीकी ज़िन्दगी नहीं होती । न कोई मानता है, न कोई पूजता है ये वो मूरत है जिस  पर हर  कोई थूकता है ये न होते तो मिटटी पलीत न होती नेताओ से खराब किसी की ज़िन्दगी नहीं होती ।गुण्डो की  टोली, लाशो का व्यापार लूट लूट कर भर लिया घर वार ऐसे नेता से तो हमारी फूटी किस्मत होती नेताओ से खराब किसीकी ज़िन्दगी नहीं होती । भ्रष्टाचार करना और झूठ बोलना है प्यार कि आड़ म नफरत से जोड़ना है इनको तो कोई धोबी सा धोती नेताओ से खराब किसीकी ज़िन्दगी नहीं होती । ये होते अच्छे तो अपनी भी ठाठ होती भारत कि तूती पूरी दुनिया में होती अगर ये सरकार आँखे मुदी न होती नेताओ से खराब किसीकी ज़िन्दगी नहीं होती । -रामवीर गंगवार, सितारगंज, उधमसिंह नगर