मानसी जोशी, तन्मय पांडेय, तनु सिंह, कृष्णा बिष्ट, रश्मि थापा ने पाया प्रथम स्थान हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में जजफार्म स्थित सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने उत्तराखंड की लक्ष्मीबाई, पर्यावरण, चांद समेत विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविताएं प्रस्तुत करके सबको मंत्रमुग्ध […]