May 15, 2025 0Comment

एसकेएम स्कूल में कविता के माध्यम से बताए अपने सपने


हर्ष, अर्शली शर्मा, दीक्षा मेलकानी, प्राची प्रजापति रहे प्रथम स्थान पर
हल्द्वानी : एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से बाल कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सम्मेलन में विद्यार्थियों ने अपने जीवन के अनुभवों, भावनाओं और विचारों को व्यक्त करते हुए स्कूल के दिन, मुझसे अब कविता नहीं होती, आतंकवाद, मेरी मेहनत और मेरा सपना, खिलखिलाती है बेटियां, पढ़ाई पढ़ाई और यह पढ़ाई, गर्मी की छुट्टियां, जीवन की राहें, सपनों की उड़ान, आइसक्रीम आदि अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर कविता पाठ किया।


इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री गौरव त्रिपाठी ने कहा कि स्वरचित कविता पाठ एक ऐसा मंच है जहां छात्र अपनी रचनात्मकता को व्यक्त कर सकते हैं और अपने विचारों को साझा कर सकते हैं। कवि सम्मेलन का संचालन कक्षा 12वीं के छात्र राहुल मेलकानी ने किया। कविता प्रतियोगिता में हर्ष, अर्शली शर्मा, दीक्षा मेलकानी, प्राची प्रजापति ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। भाविक सिंह, पीयूष जोशी, अथर्व गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे। रिद्धि जोशी, सिद्धांत कैड़ा, खुशी तिवारी तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के अंत में कविता पाठ करने वाले सभी बच्चों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विद्यालय के प्रशासक श्री ऋषभ जोशी ने सभी विजेता बच्चों को आगे भी अपनी रचनात्मकता को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री यूसी जोशी, सचिव श्रीमती पुष्पा जोशी, प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका शर्मा, श्रीमती भामिनी जोशी, भावना कैड़ा समस्त शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment