सेंट लॉरेंस स्कूल में हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से आयोजन
डॉ. नवीन लोहनी, मंजू सिजवाली, हर्षिल कुमार सम्मानित
हल्द्वानी। सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल और हरफनमौला साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शरद शब्दोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों से आए बाल कवियों और वरिष्ठ कवियों ने खूब समां बांधा। बाल कवियों ने मणिपुर की घटना, चंद्रयान 3, देश की राजनीति, इजरायल हमले पर स्वरचित कविताएं सुनाकर सबको हतप्रभ कर दिया। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए डॉ. नवीन लोहनी को, साहित्य में योगदान के लिए वरिष्ठ कवयित्री मंजू सिजवाली को और किशोर लेखक हर्षिल कुमार को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाविप के रीजनल सचिव भगवान सहाय, सेंट लॉरेंस स्कूल के चेयरमैन अनिल जोशी, डायरेक्टर सुनील जोशी, प्रधानाचार्या अनीता जोशी, प्रसिद्ध फिजियोथेरिपिस्ट डॉ. नवीन लोहनी, रोटरी क्लब के सचिव आशीष दुम्का ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया।
मुख्य अतिथि भाविप के रीजनल सचिव ने कहा कि जिस तरह पूरे विश्व में इन दिनों घृणा और हिंसा का माहौल है, ऐसे समय में साहित्य के माध्यम से लोगों में मानवता जगाई जा सकती है। प्रधानाचार्या अनीता जोशी ने कहा कि कविताओं के माध्यम से बच्चे अपनी भावना को बेहतर ढंग से अभिव्यक्त कर सकते हैं। ऐसे कार्यक्रम होते रहने जरूरी हैं।
कार्यक्रम इलाईट पब्लिक स्कूल, वेंडी, एबीएम, मास्टर्स, बीएलएम एकेडमी, लार्ड कृष्णा, सेंट लॉरेंस, स्वस्त्यन स्कूल के बाल कवियों ने भाग लिया। इसके साथ ही वरिष्ठ कवियों में मंजू सिजवाली, पूरन भट्ट, मोहन चंद्र जोशी, डॉ. गीता मिश्रा गीत, डॉ. अंकिता चांदना, योगेश बहुगुणा योगी, कमल सिंह, ललित भट्ट, हर्षित जोशी ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर नागेश दुबे, ममता जोशी, हिमानी जोशी, ज्योति शर्मा आदि मौजूद रहे।
October 15, 2023
बच्चों की प्रस्तुति शानदार रही