November 23, 2022 0Comment

शब्दोत्सव में बही शब्दों की सरिता

-सेंट लॉरेंस स्कूल एवं हरफनमौला साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शरद शब्दोत्सव का आयोजन
-प्रसिद्ध हास्य कवि वेदप्रकाश अंकुर और कवयित्री डॉ. अंकिता चांदना को मिला शब्द सम्मान
हल्द्वानी। सेंट लॉरेंस स्कूल एवं हरफनमौला साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शरद शब्दोत्सव का भव्य आयोजन किया। इस दौरान हल्द्वानी और उधमसिंह नगर के दस से अधिक स्कूलों के बच्चों और वरिष्ठ कवियों ने कविता पाठ करके समां बांध दिया। साथ ही प्रसिद्ध हास्य कवि वेदप्रकाश अंकुर और कवयित्री डॉ. अंकिता चांदना को शब्द सम्मान से विभूषित किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल, स्कूल के चेयरमैन अनिल जोशी, प्रबंधक सुनील जोशी, प्रधानाचार्या अनिता जोशी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। बाल कवियों ने विभिन्न विषयों भारत देश, पर्यावरण, स्वच्छता, वीर सैनिकों आदि पर कविता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने कहा-साहित्य समाज का दर्पण है। समाज को मजबूत करना है तो साहित्य को मजबूत करना होगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल ने कहा कि बच्चों के साहित्य के प्रति जागरूक होना मतलब संस्कारों के प्रति जागरूक होना है। बच्चे साहित्य के माध्यम से अपने संस्कारों के प्रति संवेदनशील बनते हैं। कार्यक्रम में मुकेश रॉय, मोहन चंद्र जोशी, रमेश चंद्र द्विवेदी, किरन पंत वर्तिका, तनुजा, प्रेम सिंह, कविता अग्निहोत्री, डॉ. गीता मिश्रा गीत, कमल सिंह, रितेश जिंदल आदि ने कविता पाठ किया। इस दौरान सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य प्रविंद्र रौतेला, शिवालिक स्कूल के चेयरमैन रमेश शर्मा, वेदांतम स्कूल के प्रबंधक देवेंद्र कुमार, श्री साईं स्कूल के प्रबंधक अनुराग पांडेय, आनंदा एकेडमी भूपेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

भाग लेने वाले स्कूल और बच्चे
1. यूनिवर्सल स्कूल-हिमाद्रि मिश्रा, नकुल त्रिपाठी, लतिका जोशी, कोमल खनी

2. सिटी कॉन्वेंट स्कूल खटीमा-मानसी बिष्ट, शालिनी राणा, पूजा पाल, ईशा मनोला, कार्तिक

3. ऑक्सफोर्ड स्कूल रूद्रपुर-दिव्यांशी, अनु, निर्मलजीत कौर, मान्या भट्ट, देविका सक्सेना

4. ऑर्डेन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़ -निष्ठा बोरा, शिवांगी जोशी, आशुतोष पंत, वेदांत कांडपाल

5. सेंट लॉरेंस स्कूल-गरिमा, ग्रेसी, शिवांगी दत्ता, भूमिका

6. श्री साईं सेकेंडरी स्कूल- प्रेरणा फर्त्याल, पूजा छिमवाल, प्राची कश्यप, तनीषा नगरकोटी

7. वेदांतम इंटरनेशनल स्कूल- भानु प्रताप, चिराग चिन्याल

8. एसकेएम स्कूल-शिवांश गुप्ता, दीक्षा मेलकानी, राहुल मेलकानी, कशिश सैफी

9. मास्टर्स स्कूल-मानसी मौर्य, ओसीन खाती, आरती बिष्ट

10. शिवालिक स्कूल- चिन्मय पांडेय

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment