राजलक्ष्मी बिष्ट, तृप्ति मिश्रा, नीरज जोशी, कार्तिक धार्याल, योगिता जोशी, गर्वित जोशी, कार्तिकेय मिश्रा रहे प्रथम स्थान पर
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में छड़ायल स्थित स्कालर्स एकेडमिक होम स्कूल में हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष्य में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने अनुच्छेद 370, कोलकाता कांड, प्रधानमंत्री मोदी, प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली, गणित और मैं आदि विषयों पर मनमोहक कविताएं प्रस्तुत कीं।
इस दौरान राजलक्ष्मी बिष्ट, तृप्ति मिश्रा, नीरज जोशी, कार्तिक धार्याल, योगिता जोशी, गर्वित जोशी, कार्तिकेय मिश्रा ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। निमिशा जोशी, तनिषा मेहरा, सुहानी नगरकोटी, प्राची बडोला, ईशिका नेगी, नंदिनी अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहे। हर्षिका बोरा, आराध्या मेहरा, सौम्या जोशी तृतीय स्थान पर रहीं।
इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और मंच पर प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्कूल के प्रबंधक श्री केके भट्ट ने सभी बच्चों को अधिक से अधिक स्वरचित कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।