May 07, 2024 0Comment

सरस्वती एकेडमी खटीमा में बाल कवियों ने बांधा समां

काजल, पूजा, अंशिका, मदन, रिद्धिमा, हिमानी, खुशबू व पूजा रहे प्रथम स्थान पर
खटीमा। सरस्वती एकेडमी बिगराबाग में मंगलवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के बाल कवियों ने अपनी कविताएं प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं हास्य कवि गौरव त्रिपाठी और विद्यालय की चेयरपर्सन ज्योति पाल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

संस्था अध्यक्ष त्रिपाठी ने बच्चों को काव्य की बारीकियों के साथ-साथ कविता लेखन और प्रस्तुतिकरण के टिप्स दिए। सम्मेलन में जूनियर और सीनियर वर्ग के बच्चों ने मां, गुरु, प्रभु श्रीराम सहित बचपन की यादें, देवभूमि उत्तराखंड और देश के सिपाही जैसे विषयों पर रचनाएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम के जूनियर वर्ग में काजल, पूजा, अंशिका व मदन ने प्रथम, श्रेया, ज्योति, दिव्या, चांदनी व पारस द्वितीय तथा प्रतीक, अनुज व समृद्ध तृतीय रहे। वहीं सीनियर वर्ग में रिद्धिमा, हिमानी, खुशबू व पूजा ने प्रथम, एलिजा पाल, हिमेस व दीक्षा ने द्वितीय तथा आराध्या, समृद्धि, मोहित, स्मृति व साधना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंत में विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य रामयश ने अतिथियों का आभार जताया।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment