April 30, 2021 0Comment

युवा पीढ़ी को साहित्य धारा से जोड़ने का सबसे बड़ा श्रेय

-मनीष पांडेय आशिक, युवा साहित्यकार, अभिनेता, हल्द्वानी

हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष, हास्य व्यंग्य कवि और पत्रकार गौरव त्रिपाठी जी का व्यक्तित्व इतना विराट है कि उनके विषय में कुछ शब्द कहना बहुत कठिन कार्य है। शहर हल्द्वानी में साहित्यिक माहौल बनाने और युवा पीढ़ी को साहित्य धारा से जोड़ने का सबसे बड़ा श्रेय गौरव त्रिपाठी जी को जाता है।

हरफनमौला साहित्यिक संस्था द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां 15 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक के रचनाकार शामिल होते हैं। इससे युवाओं को प्रेरणा, मार्गदर्शन मिलता है और वरिष्ठ कवियों को उम्मीद दिखाई देती है।

निस्वार्थ भाव से किए जा रहे प्रयास ही गौरव त्रिपाठी जी की सफलता के लिए ज़िम्मेदार हैं। जहां अन्य साहित्यिक संस्थाओं में राजनीति और मठाधीशी हावी है, वहीं गौरव त्रिपाठी जी ने हरफनमौला साहित्यिक संस्था को हर तरह के प्रपंच से बचाए रखा है। गौरव जी का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि हल्द्वानी शहर में साहित्यिक आयोजन हो सकें, जिसमें युवा पीढ़ी शामिल होकर सही दिशा की ओर बढ़ सके।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment