रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विराट कवि सम्मेलन
हरफनमौला साहित्यिक संस्था ने किया आयोजन
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को रामपुर रोड स्थित मंगलम मैरिज लॉन में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बाल, युवा, वरिष्ठ सभी वर्गों के कवियों ने भाग लिया। कवियों ने जहां राम की भक्ति पर रचना प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया, वहीं वीर रस की कविताएं सुनाकर देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल, कृष्णा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. जेएस खुराना, वरिष्ठ आप नेता समित टिक्कू, रोटरी क्लब के सचिव आशीष दुम्का ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल एवं रोटरी क्लब के सचिव आशीष दुम्का को समाजसेवा के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पैंथियान स्कूल की बाल कवयित्री शिवानी पांडेय ने सुनाया-सदियों से था इंतजार जिसका वह घड़ी आज आई है, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, अयोध्या में होने आई है। शौर्य सिंह भौरियाल ने कहा-मां भारती के लाल ऐसी सरहदों पे लड़ रहे हैं, जहां जाते मौत की भी रूहें कांप जाती हैं। वैष्णवी सुयाल ने कहा-पिता के वचन का रखा उन्होंने मान जो, आज तक कहते हैं बेटा हो तो राम जैसा हो। सम्मेलन में माही अधिकारी, हिमानी पांडेय, संस्कृति देव, एवर ग्रीन स्कूल से अंतरा वर्मा, भूमिका कबड़वाल समेत वरिष्ठ कवियों में योगेश बहुगुणा योगी, हर्षित जोशी, संजय परगाई, ललित भट्ट, इंदिरा तिवारी इंदू, करन आर्या, मोहन चंद्र जोशी, हिमानी बहुगुणा, गीता मिश्रा गीत, पूरन भट्ट, लक्षिता जोशी, हर्षिता जोशी, कन्हैया लाल स्नेही ने कविता पाठ करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने किया।
January 23, 2024
सभी को सफल आयोजन की बधाई एवम् शुभकामनाएँ।