January 09, 2023 0Comment

अनुशासन से ही पायी जा सकती है सफलता

अखिल भारतीय एनसीसी उत्तराखंड ट्रैक शिविर का समापन
हल्द्वानी। 78 वाहिनी एनसीसी हल्द्वानी द्वारा ग्रुप मुख्यालय रुड़की के मार्गदर्शन में 2 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित अखिल भारतीय एनसीसी उत्तराखंड ट्रैक शिविर का आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया।

बेस कैंप सीएमपी रानीबाग में आयोजित समापन समारोह में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रुड़की ग्रुप के ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर के बेनुगोपाल सेना मेडल व ट्रैक प्रबंधक उत्तराखंड ट्रैक ने भारत के अलग-अलग प्रान्तों से पहुंचे कैडेट्स के द्वारा 8 दिनों तक रानीबाग व नैनीताल के मध्य किए गए ट्रैकिंग के अनुभव के बारे में जानकारी ली। बताया कि किसी भी ऊंची चोटी तक पहुंचने के लिए शुरूआत एकदम नीचे से और पूर्ण अनुशासन के साथ करके ही की जा सकती है। चाहे वह ट्रैकिंग हो या फिर वास्तविक जीवन की सफलता अनुशासन से ही प्राप्त की जा सकती है।

इस दस दिवसीय ट्रैकिंग शिविर में जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड समेत कई अन्य प्रदेशों के 510 कैडेट व 15 एनसीसी अधिकारियों ने अपनी सक्रिय प्रतिभागिता की। समापन समारोह के दौरान कैडेट्स द्वारा अपने-अपने प्रांतों का रंगारंग सांस्कृतिक दर्शन भी प्रस्तुत किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कैंप कमांडेंट व 78 वाहिनी के कमान अधिकारी ले. कर्नल अर्चिव थापा, सूबेदार मेजर रामाश्रय चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हीरा सिंह बिष्ट, जावेद अहमद आदि उपस्थित रहे।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment