आदिश्री पांडे, मनस्वी रावत, कार्तिक परगाई, भूमित सिंह, कनक चौहान, मुकुल जोशी रहे प्रथम स्थान पर
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने मेरा भारत, उत्तराखंड, मेरा प्यारा स्कूल, पृथ्वी समेत विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविताएं प्रस्तुत कर सभी को हतप्रभ कर दिया।
इस दौरान आदिश्री पांडे, मनस्वी रावत, कार्तिक परगाई, भूमित सिंह, कनक चौहान, मुकुल जोशी ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। यामिनी रावत, भार्गव पंत द्वितीय स्थान पर रहे। प्रणिता मनाली, वैशाली मेहरा, र्कीत दीक्षित, निकिता जोशी, विहान नेगी, हर्षिता जोशी तृतीय स्थान पर रहीं।
इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और मंच पर प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्कूल के प्रबंधक श्री मोहित शर्मा ने बच्चों को अधिक से अधिक स्वरचित कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रधानाचार्या श्रीमती विभा शर्मा समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।
August 20, 2024
बधाई एवम् शुभकाम नाएँ सभी को
August 21, 2024
vikas chauhan very good Tripathi Sir ap bachho ko new new sabad sikhate he our bachho ka manoble bdate he very good