May 21, 2024 0Comment

केवी कॉन्वेट में हास्य कविता से दूर की बोर्ड परीक्षा की टेंशन

आर्सली शर्मा, पूर्णिमा बर्गली, समीक्षा सिंह, यश जोशी, सुहाना, अर्क प्रताप, अंकुश शर्मा रहे प्रथम स्थान पर

हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में देवलचौड़ स्थित केवी कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान एक बाल कवयित्री ने बोर्ड परीक्षा की टेंशन पर हास्य कविता के माध्यम से सभी श्रोताओं को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। इसी के साथ ही बच्चों ने मेरी यात्रा, पैसा, गर्मी और पढ़ाई, फौज में मौज, भ्रष्टाचार आदि विषयों पर मनमोहक कविताएं प्रस्तुत कीं।


इस दौरान आर्सली शर्मा, पूर्णिमा बर्गली, समीक्षा सिंह, यश जोशी, सुहाना, अर्क प्रताप, अंकुश शर्मा ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। जसवंत बगड़वाल, नाविका चंद, हर्षिता पाल द्वितीय स्थान पर रहे। चंद्रमोहन, मनीषा धानक, वर्षा आर्य, उपासना, हर्षिता पांडे तृतीय स्थान पर रहीं।

इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और मंच पर प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्कूल की कोऑर्डिनेटर श्रीमती सुनीता भाकुनी ने बच्चों को अधिक से अधिक स्वरचित कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के प्रबंधक श्री भूपेंद्र बिष्ट ने सभी विजेता बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान श्रीमती मीनाक्षी पुंडीर आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment