November 27, 2023 0Comment

दून कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी को मिला देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान


हरफनमौला समाचार
हल्द्वानी। यहां शिक्षा नगर लामाचौड़ स्थित एमआईईटी संस्थान में सोमवार को दून कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कृष्णा जोशी को शिक्षा तथा शैक्षिक प्रबंधन में उनके विशेष योगदान के लिए देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सचिव प्रोफेसर भुवन लाल शाह तथा डायरेक्टर पल्लव शाह ने बताया कि प्रधानाचार्य श्री कृष्णा जोशी के साथ उनके अटल टिंकरिंग लैब इंचार्ज शिक्षक कन्नू दरम्वाल सहित उत्तराखंड के चुने हुए कुल 65 प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर धामी जी, एमआईईटी उपाध्यक्ष श्री पुनीत अग्रवाल जी, कुमाऊं यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफ़ेसर श्री दीवान सिंह रावत जी, प्रबंध निदेशक एम०आई०ई०टी० डा० बहादुर सिंह बिष्ट जी, प्रबंधक बेसिक शिक्षा डा० रामकृष्ण उनियाल जी, एफ एस आई कुमाऊं डा० दयाल शरन जी द्वारा सभी प्रधानाध्यापक एवं अध्यापकों को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment