September 03, 2020 0Comment

कितना अकेला

कितना अकेला
अकेले अकेले चला आया
मदमस्त हो कर बिंदास
फर्क नहीं कौन आस पास
अकेला कूदता फांदता
जाने कितने रोड़े , पहाड़ों को
लांघता फिर आया एक शिखर पर
चांदी सी ले धार वहीं से निखर गया
निर्मल शीतल जल को लेकर
ऊंचाई से सहसा छलक पड़ा हूं।
एक धवल चादर सा तान
प्रकृति के रूप को दुगना कर चला हूं।
मै झरना!
नित नए रूप में सज
सादगी पूर्ण जीवन को जी चला हूं
चाहे जो अपना ले मुझे प्रेम से
मै उसी का हो चला हूं ।

-डा. आभा भैसोड़ा, हल्द्वानी

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment