May 14, 2023 0Comment

काव्यांजलि महोत्सव में बही काव्य की सरिता


यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल एवं हरफनमौला साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन
साहित्य से होता है सभ्य समाज का निर्माण
हल्द्वानी। यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं हरफनमौला साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को काव्यांजलि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान 15 स्कूलों के लगभग 80 बाल कवियों ने स्वरचित कविताएं सुनाकर समां बांध दिया।


महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू, यूनिवर्सल स्कूल की डायरेक्टर मंजू जोशी, क्वार्डिनेटर कंचन पंत, चिल्डृन एकेडमी के प्रबंधक श्रीष पाठक, इंपीरियम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक करनवीर गंगोला, आनंदा एकेडमी के प्रबंधक भूपेंद्र बिष्ट, ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति मेहता, दून कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी, पाथ फाइंडर स्कूल के प्रबंधक दीपक मनचंदा, प्रसिद्ध फिजियोथेरिपिष्ट डॉ. नवीन लोहनी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि समित टिक्कू ने कहा कि साहित्य एक सभ्य समाज का निर्माण करता है। बच्चों में अभी से अगर कविताएं लिखने और सुनाने की आदत पड़ जाए तो वे हमेशा विसंगतियों पर प्रहार करके देश को एक सही दिशा में ले जा सकते हैं। कार्यक्रम में बच्चों ने परीक्षा, महंगाई, नारी शक्ति, देश के जवानों, मां, पिता आदि विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविताएं सुनाकर श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में बाल कवियों के अलावा हास्य कवि वेद प्रकाश अंकुर, पूरन भट्ट, डॉ. अंकिता चांदना, हर्षित जोशी, कमल सिंह, रमेश चंद्र जोशी ने भी काव्य पाठ किया।


आनंदा एकेडमी की रिद्धि शर्मा को मिला सम्मान
काव्यांजलि महोत्सव में आनंदा एकेडमी की छात्रा रिद्धि शर्मा को स्व. मदन सिंह मेहता मेमोरियल सम्मान से सम्मानित किया गया। बता दें कि ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति मेहता हर वर्ष अपने पति की याद में एक होनहार छात्र-छात्रा को यह सम्मान देती हैं। इससे पहले यह सम्मान लेक्स इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हंसिका रौतेला, दीक्षांत स्कूल की छात्रा कुंजिका त्रिपाठी, विजडम स्कूल की छात्रा साक्षी बिष्ट को दिया जा चुका है।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment