May 19, 2025 0Comment

निहारिका, पलक, राधिका और आदिश्री को मिला सम्मान


-एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्दूचौड़ में हुआ काव्यांजलि महोत्सव
हल्द्वानी, अमृत विचार: हरफनमौला साहित्यिक संस्था ओर से एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को काव्यांजलि महोत्सव का आयोजन किया गया। कुमाऊं के करीब 16 स्कूलों के 90 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें बाल कवियों ने पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर, महंगाई, परीक्षा, नारी शक्ति आदि विषयों पर स्वरचित कविताएं सुनाकर सभी को सराबोर किया। चार बाल कवियों पलक मेहता, निहारिका तिवारी, आदिश्री पांडेय, राधिका चौधरी को विशेष स्व. मदन सिंह मेहता मेमोरियल सम्मान दिया गया।
काव्यांजलि महोत्सव का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर सौरभ पाठक, अकेडमिक डायरेक्टर गौरव पाठक, सिंथिया स्कूल के प्रबंधक प्रविंद्र रौतेला, लक्ष इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मोहित शर्मा, श्री साईं स्कूल के डायरेक्टर बीसी पांडेय, एचसीएम स्कूल के प्रबंधक सौरभ पंत, सरस्वती एकेडमी खटीमा के प्रधानाचार्य रामयश, जेजेएन के डायरेक्टर विजय पाल, इम्पीरियम स्कूल के डायरेक्टर करन गंगोला ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया। संस्था के अध्यक्ष गौरव त्रिपाठी ने कहा कि साहित्य के माध्यम से लोग बेहतर ढंग से अपने विचारों को अभिव्यक्त कर सकते हैं। बच्चे अगर अभी से बेहतर लेखन सीखते हैं तो आगे वह हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। लगातार बेहतर लेखन के लिए ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल की पलक मेहता, दून कॉन्वेट स्कूल की छात्रा राधिका चौधरी, सिंथिया स्कूल की निहारिका तिवारी, लक्ष इंटरनेशनल स्कूल की आदिश्री पांडेय को स्व. मदन सिंह मेहता मेमोरियल सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर प्रमोद जोशी, भावना कैड़ा, कल्पना सिंह, हर्षित जोशी आदि मौजूद रहे।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment