शेमफोर्ड स्कूल और हरफनमौला साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में काव्य कुंभ का आयोजन
हल्द्वानी। शेमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल और हरफनमौला साहित्यिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को काव्य कुंभ का भव्य आयोजन किया गया। इसमें पूरे कुमाउं से करीब 11 स्कूलों के लगभग 65 बाल कवियों एवं वरिष्ठ साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया। इसमें जहां बच्चों ने चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर अपनी रचनाओं से देश का गुणगान किया वहीं महंगे टमाटर पर तंज भी कसा। साथ ही नारी सशक्तीकरण, भारत देश, माता-पिता, गुरजनों पर बाल कवियों ने रचनाएं प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
काव्य कुंभ का शुभारंभ मुख्य अतिथि रूद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, समाजसेवी हरिमोहन अरोरा, शेमफोर्ड स्कूल के डायरेक्टर दयासागर बिष्ट, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, श्री साईं सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक बीसी पांडेय, सिंथिया स्कूल के प्रबंधक प्रविंद्र रौतेला, सेंट लॉरेंस स्कूल के डायरेक्टर अनिल जोशी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि समाज को सही दिशा देने में साहित्य ने हमेशा से अहम भूमिका निभाई है। समाज में अगर कुछ गलत हो रहा है या कुछ सही हो रहा है तो साहित्य ही उसे सबके सामने प्रस्तुत करता है। साहित्य एक सभ्य समाज का निर्माण करता है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के अलावा वरिष्ठ कवि पूरन भट्ट, डॉ. गीता मिश्रा गीत, युवा कवि ललित भट्ट, योगेश बहुगुणा योगी, मनीष पंत, कमल सिंह ने भी कविता पाठ किया।
इन स्कूलों ने किया प्रतिभाग
—————-
1. डीएवी स्कूल हल्द्वानी
2. शेमफोर्ड स्कूल हल्द्वानी
3. वेदांतम स्कूल, हल्द्वानी
4. विजडम पब्लिक स्कूल हल्द्वानी
5. सिटी कॉन्वेंट स्कूल, खटीमा
6. द ओरियन स्टार स्कूल हल्द्वानी
7. सिंथिया स्कूल, हल्द्वानी
8. श्री साईं सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी
9. स्कालर्स एकेडमिक होम हल्द्वानी
10. केवीएम स्कूल हल्द्वानी
11. आरएएन स्कूल रूद्रपुर
August 27, 2023
सर्वप्रथम इतने सुंदर कार्यक्रम के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई ।इस कार्यक्रम ने बच्चों को एक मंच प्रदान किया ,जहां से वह एक छोटे मंच से निकलकर किसी बड़े मंच पर जाएंगे ।बच्चों की कविताओं ने तो सब का मन ही मुग्ध कर दिया । कार्यक्रम की सफलता हेतु एक बार फिर बहुत -बहुत बधाई ।
August 27, 2023
भव्य एवम् शानदार आयोजन की बधाई गौरव जी