उज्ज्वल, पीयूष, पीहू, लव नरूला रहे प्रथम स्थान पर
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में दमुवाढूंगा स्थित सेंट ल्यूक्स स्कूल में गुरुवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने मंदिर, इतिहास, राजनीति, पलायन आदि विषयों पर मनमोहक कविताएं प्रस्तुत कीं।
इस दौरान उज्ज्वल, पीयूष, पीहू, लव नरूला ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। कार्तिक टम्टा, प्रतिष्ठा, इशिका, करन मेहता द्वितीय स्थान पर रहे। अनन्या कोहली, भूमिका, साक्षी तृतीय स्थान पर रहीं। इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और मंच पर प्रस्तुत करने के गुर सिखाए।
संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्कूल की प्रबंधक श्रीमती शालिनी भट्ट ने सभी बच्चों को अधिक से अधिक स्वरचित कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शोभा मठपाल ने विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।