दीक्षा मेलकानी, निखिल मेहरा, निकिता गुप्ता, राहुल मेलकानी आए प्रथम
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से मंगलवार को एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविताएं सुनाकर हतप्रभ कर दिया।
बाल कवि सम्मेलन में दीक्षा मेलकानी, निखिल मेहरा, निकिता गुप्ता, राहुल मेलकानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही राजीव गोस्वामी, बबली छिमवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दिव्या कार्की, प्रत्याक्षी कंबोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक यूसी जोशी, हिंदी शिक्षिका डॉ. भावना कैड़ा आदि ने सभी विजेता बच्चों को शुभकामनाएं दीं।