हिमानी पांडेय, माही अधिकारी, शौर्य भौर्याल, संस्कृति देव, शिवानी पांडेय, वैष्णवी सुयाल रहे प्रथम स्थान पर
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में कठघरिया स्थित द पैंथेऑन स्कूल में शुक्रवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने चंद्रयान3, मोबाइल, नेताजी, बचपन, पाकिस्तान से आई सीमा, इजराइल और हमास युद्ध समेत विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविताएं प्रस्तुत कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
इस दौरान हिमानी पांडेय, माही अधिकारी, शौर्य भौर्याल, संस्कृति देव, शिवानी पांडेय, वैष्णवी सुयाल ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। एलाक्षी बिष्ट, अदिति, हैमी सिंह, हार्दिक धामी, निशिका चावला, कंचन भट्ट द्वितीय स्थान पर रहे। आदित्य सिंह, जया गोस्वामी, गौरव सिंह कठायत, खुशी, तेजस्विनी जोशी, प्रकृति पलड़िया तृतीय स्थान पर रहीं।
इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और मंच पर प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्कूल के डायरेक्टर श्री प्रकाश चंद्र पांडेय और प्रधानाचार्या श्रीमती आईना भमराह ने बच्चों को अधिक से अधिक स्वरचित कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।