तनिष्का शाह, दीपिका भट्ट आईं प्रथम
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में आरटीओ रोड स्थित द ओरियन स्टार्स स्कूल में बुधवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने उत्तराखंड, नारी शक्ति समेत विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविताएं प्रस्तुत करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान तनिष्का शाह, दीपिका भट्ट ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। शौर्य चंदोला, समरदीप सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। दिव्यांशी शाह, आराध्या बसेड़ा तृतीय स्थान पर रहीं। इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने के गुर सिखाए।
उन्होंने संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र बांटे। इस दौरान स्कूल की निदेशक व समस्त शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।