गौरी, यामिनी, प्रणिता, दिव्या, कुशाग्र आए प्रथम
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से गुरुवार को लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविताएं सुनाकर श्रोताओं को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।
बाल कवि सम्मेलन में गौरी बिष्ट, यामिनी रावत, प्रणिता, दिव्या जोशी, कुशाग्र जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही सुमित बिष्ट, कनक चौहान, लक्षिता सुयाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कृत दीक्षित, भूमित सिंह, मनस्वी, सलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। स्कूल के प्रबंधक मोहित शर्मा और डायरेक्टर विभा शर्मा ने बच्चों को अधिक से अधिक कविताएं लिखने और पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल की शिक्षिकाओं ने सभी विजेता बच्चों को शुभकामनाएं दीं।