August 26, 2023 0Comment

कविताओं के चंद्रयान की केवीएम स्कूल में सफल लैंडिंग


महक परगाई, पारस पांडे, उन्नति सनवाल, अवनी भट्ट, कुशा नवाब, भव्य प्रजापति ने पाया प्रथम स्थान
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में हीरानगर स्थित केवीएम स्कूल में गुरूवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग, उत्तराखंड का हाल, नारी सशक्तीकरण समेत विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविताएं प्रस्तुत करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया।


इस दौरान महक परगाई, पारस पांडे, उन्नति सनवाल, अवनी भट्ट, कुशा नवाब, भव्य प्रजापति ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। सानवी मनोला, हिमानी खोलिया द्वितीय स्थान पर रहे। माही नयाल, न्यूमेरा खान, अपूर्वा मेर तृतीय स्थान पर रहीं। इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने के गुर सिखाए। संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती कमलेश भंडारी जी ने बच्चों को अधिक से अधिक स्वरचित कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल की तजिंदर कौर, समेत शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment