September 11, 2023 0Comment

केवीएम लामाचौड़ में बाल कवियों ने बांधा समा


इंशा सलीम प्रथम, आयुष सती द्वितीय, गरिमा जलाल तृतीय स्थान पर रहीं
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में लामाचौड़ स्थित केवीएम पब्लिक स्कूल में सोमवार को हिंदी सप्ताह के उपलक्ष्य में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने भारत देश, बेटियों, स्कूल, शिक्षकों समेत विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविताएं प्रस्तुत करके समा बांध दिया।


इस दौरान इंशा सलीम ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। आयुष सती द्वितीय स्थान पर रहे। गरिमा जलाल तृतीय स्थान पर रहीं। इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और मंच पर प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती चंद्रकला अमोला ने बच्चों को अधिक से अधिक स्वरचित कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। साथ ही स्कूल के एकेडमिक कोऑर्डिनेटर श्री अंशुल वर्मा ने बच्चों की कविताओं की सराहना की। स्कूल के प्रबंधक श्री मंजुल भंडारी ने भी बच्चों के प्रयास को सराहा। इस दौरान स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment