-गायत्री, राशि, मेघा, अमन, रवि, निकिता का विराट बाल कवि सम्मेलन के लिए चयन
हल्द्वानी । बरेली रोड स्थित दून कान्वेंट स्कूल में हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 3 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी कविताएं सुनाईं। कविताएं डिजिटल भारत, मच्छर, गणित, विज्ञान आदि विषयों पर आधारित रहीं।
प्रतियोगिता में गायत्री बिष्ट, राशि जोशी, मेघा भट्ट, अमन डंगवाल, रवि बुदलाकोटी, निकिता पांडे का चयन मई माह में होने वाले विराट बाल कवि सम्मेलन के लिए हुआ। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष गौरव त्रिपाठी ने कविता रचना और वाचन की बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस मौके पर प्रबंधक पल्लव साह, प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी आदि मौजूद रहे।