April 15, 2023 0Comment

यश्विनी, सृष्टिप्रिया, चेतना, इप्शित, विश्रुत, प्रथा ने जीता दिल


दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में कवि सम्मेलन का आयोजन

हल्द्वानी। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रख्यात हास्य कवि गौरव त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि युवा कवि ईशान पथिक की मौजूदगी में विद्यार्थियों ने समाज, मॉनीटर, टीचर, विषयों का चुनाव, आजादी, गृहकार्य, मुफ्त की रेवड़ियां, अंधविश्वास जैस विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविताएं सुनाईं।


जूनियर वर्ग में यश्विनी रावत ( 6 ब), सृष्टिप्रिया (8 ब ) प्रथम, गुरमन सिंह (6 ब), आद्या भट्ट (7 ब), हिमांशी बिष्ट (8 ब) द्वितीय रहीं। तृतीय स्थान पर दिव्यांशी सती (7 अ), चैतन्य धोनी (7 अ), अस्मि महाजन (8 ब), कुशाग्र त्रिपाठी (7 अ) पीयूष कैड़ा रहे। सीनियर वर्ग में चेतना देउपा (10 ब), इप्शित शर्मा (11 ब), विश्रुत मेहरा (12 अ), प्रथा बिष्ट (10 अ) प्रथम रहीं। द्वितीय स्थान पर हंसिका कोहली (10 अ), समर प्रताप सिंह (10 ब), वैदेही वाजपेई (10 ब), दीपांशी मेहर (11 ब) और टिआरा मल्होत्रा (9 ब) रहीं। तृतीय स्थान पर वेदांत सिंह (10 ब), योगिता उप्रेती (10 ब), वैष्णवी जोशी (9 ब) और दिव्या खत्री रहीं।

विजेता प्रतिभागियों को हरफनमौला साहित्यिक संस्था ने प्रमाण पत्र दिए। स्कूल प्रबंध समित टिक्कू, निदेशिका स्मृति टिक्कू, प्रधानाचार्य रूपक पांडे और उपप्रधानाचार्य अंजू शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। कोऑर्डिनेटर चारुस्मिता ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment