बाल कवि सम्मेलन में अभिनव पंत, सागर उप्रेती, शुभ दुम्का, गायत्री जोशी, भूमिका जोशी, उज्ज्वल दुम्का, हर्षित नैनवाल आए प्रथम
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने स्वरचित कविताएं सुनाकर ऐसा समा बांधा कि बड़े कवि भी फेल हो गए।
इस दौरान बच्चों ने एक भारत नया बनाना है, किसने ये स्कूल बनाए, अभिमान, हमारा देश, फैशन आदि समसामयिक विषयों पर रचनाएं प्रस्तुत कीं। बाल कवि सम्मेलन में अभिनव पंत, सागर उप्रेती, शुभ दुम्का, गायत्री जोशी, भूमिका जोशी, उज्ज्वल दुम्का, हर्षित नैनवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में करीब 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और प्रस्तुतिकरण के गुर सिखाएं। इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर प्रियांशी पाठक, प्रबंधक श्रीष पाठक, शिक्षक प्रमोद जोशी आदि उपस्थित रहे।