रक्षित तिवारी, सागर उप्रेती, हर्षिता थापा, पूजा पांडे, करन जोशी, भावना जोशी रहे प्रथम स्थान पर
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें एक बच्चे ने आईपीएल पर हास्य कविता सुनाकर सबको लोटपोट कर दिया। इसके साथ ही बच्चों ने कामर्स विषय, परीक्षा, नारी शक्ति, पृथ्वी आदि विषयों पर स्वरचित कविताएं प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
इस दौरान रक्षित तिवारी, सागर उप्रेती, हर्षिता थापा, पूजा पांडे, करन जोशी, भावना जोशी ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। खुशी दानी, अभिनव पंत, आयशा रावत, इशांत चौदसी, यशस्वी, नम्रता कांडपाल द्वितीय स्थान पर रहे। राघव जोशी, निकिता बिष्ट, निकिता राठौर, मोहित दुम्का, तनिषा पांडे, प्राची राणा, हर्षित दुम्का, प्रत्यूषा तृतीय स्थान पर रहीं।
इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और मंच पर प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। हिंदी शिक्षक प्रमोद जोशी ने बच्चों को अधिक से अधिक स्वरचित कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल के डायरेक्टर श्रीष पाठक ने विजेता बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।