October 06, 2023 0Comment

बीएलएम एकेडमी में जज को मिली लड्डू की रिश्वत


अलंकृता बिष्ट, तेजस, हर्ष भट्ट, मानवी वार्ष्णेय, सौम्या पांडेय, वैभव जोशी रहे प्रथम स्थान पर

हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से बीएलएम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने भ्रष्टाचार, परीक्षा का भय, पुलिस वाले पापा, पर्यावरण समेत विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविताएं प्रस्तुत कीं। इस दौरान एक बाल कवि ने परीक्षा पर हास्य कविता सुनाते हुए प्रतियोगिता के जज को लड्डू की रिश्वत दे दी, इस पर सभी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।


इस दौरान अलंकृता बिष्ट, तेजस, हर्ष भट्ट, मानवी वार्ष्णेय, सौम्या पांडेय, वैभव जोशी ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। व्योमिनी जोशी, प्रेम कांडपाल, आराध्या नेगी द्वितीय स्थान पर रहे। गार्गी पंत, निरांजना जोशी, निधि शर्मा, नैनांजली जोशी तृतीय स्थान पर रहीं।


इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और मंच पर प्रस्तुत करने के गुर सिखाए। संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती गायत्री कंवर ने बच्चों को अधिक से अधिक कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के डायरेक्टर श्री साकेत अग्रवाल ने विजेता बच्चों को शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस दौरान हिमानी मैम समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment