September 25, 2022 1Comment

जुर्म

-शारदा गुप्ता

रिश्वत लिया मत करो,
जुर्म किया मत करो।
करके जुर्म जाओगे जेल,
फिर करोगे कितनी भी कोशिश
हर अच्छे काम में होगे फेल।
जुर्म क्या तुमने एक,
आरोप लगेंगे अनेक।
गर लग गई जुर्म की आदत।
बुरे काम से कर न पाओगे खुद की हिफाजत।
हासिल होगा ना कुछ जुर्म से,
स्वर्ग नसीब होगी
अच्छे कर्म से।
रिश्वत लिया मत करो,
जुर्म किया मत करो।

Social Share

gtripathi

1 comments

  1. उत्कृष्ट

    Reply

Write a Reply or Comment