August 13, 2022 0Comment

बीना सजवाण प्रथम, कमल सिंह द्वितीय और अंजलि तृतीय स्थान पर


हरफनमौला वेबसाइट का जुलाई माह का रिजल्ट घोषित
हल्द्वानी। हरफनमौला वेबसाइट की ओर से जुलाई में आयोजित मासिक काव्य प्रतियोगिता की हल्द्वानी की बीना सजवाण विजेता बनी हैं। इसके साथ ही हल्द्वानी के कमल सिंह ने द्वितीय और भवाली से अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।


हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से साहित्य को बढ़ावा देने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसमें जो लोग किसी कारण से कवि सम्मेलनों में शिरकत नहीं कर पाते हैं, वे घर बैठे इसमें भाग ले सकते हैं। इसमें संस्था की वेबसाइट पर माह भर में प्रसारित होने वाली रचनाओं को व्यूज के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिया जाता है। प्रतियोगिता में पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए हर पोस्ट पर व्यूज मीटर भी लगा हुआ है, ताकि साहित्यकार अपनी रचना के व्यूज देख सकें। जुलाई महीने में प्राप्त रचनाओं में व्यूज के आधार पर हल्द्वानी की बीना सजवाण प्रथम, हल्द्वानी के कमल सिंह द्वितीय और भवाली से अंजलि तृतीय स्थान पर रही हैं। संस्था के अध्यक्ष गौरव त्रिपाठी ने बताया कि वेबसाइट पर अब अगस्त की रचनाएं प्रसारित की जाएंगी। इसके लिए जो भी साहित्यकार गीत, कहानी, हास्य-व्यंग्य, कविताएं आदि भेजना चाहें तो वे 8393863888 पर व्हाट्स अप कर सकते हैं। महीने के अंत में रचना पर आए व्यूज के आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा।


हरफनमौला वेबसाइट की जुलाई की प्रतियोगिता का परिणाम –
नाम रचना व्यूज
1.बीना सजवाण हरेला पर्व को यादगार बनाएं 1000
2. कमल सिंह गजल लिखूं या कविता 738
3. अंजलि बेटी का प्यार 648
4.पूजा गौरव ऐरी कशमकश 618
5. बिपाशा पौड़ियाल मेरी प्यारी मां 504
6.गुंजन जोशी करो सम्मान नारी का 384
7.जया कुंवर बिना मांगे कुछ… 155
7.पूजा नेगी पाखी मां याद आती है 155
8.किरन पंत वर्तिका जब आकाश धरा से कहता है 138
9. गीता उप्रेती बिन तलाशे खुशी चाहिए 123
10.आशा बाजपेयी खुश रहे पाहूना 121
11.गंगा सिंह रावत एक हरेला मन में उगा लूं 110
12.बीएस गौनिया ये सावन 66
13.रमाकांत ताम्रकार पहुंच 63
14.डॉ. शबाना अंसारी बारिश 59

नोट-सभी रचनाओं पर व्यूज 10 अगस्त रात 12 बजे तक लिए गए हैं।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment