जीवन भगवान का दिया हुआ तोहफा है,
लेकिन इसमें भी कुछ धोखा है।
जीवन का सिर्फ एक ही मौका है,
उसी में मारना चौका और छक्का है।
जीवन तो एक पहिया है,
नीचे से ऊपर, ऊपर से नीचे आना इसका रवैया है।
जीवन सुख- दुख की नैया है,
आज दुख तो कल सुख,
आज सुख तो कल दुख देना है इसका नियम है।
जीवन भगवान का दिया हुआ तोहफा है,
जीवन का सिर्फ एक ही मौका है।
जीवन की नैया पर सवारो, दूर का किनारा चुनो,
किनारा तो अभी दूर है, डूबने का डर है,
इसी डर में असफल ना होना भैया क्योंकि
जीवन भगवान का दिया हुआ तोहफा है
जीवन का एक ही मौका है।
हम रोते हुए आते हैं, रुलाते हुए जाते हैं
रोना रुलाना अंत व शुरुआत में रखिएगा,
हंसने और हंसाने का समय इनके बीच में लीजिएगा।
हंसना हर रोग की दवा है,
हंसाना दूसरों के रोगों को मिटाना है।
जीवन भगवान का दिया हुआ तोहफा है,
जीवन का सिर्फ एक ही मौका है।
धोखा ना देना किसी को कभी,
कहीं धोखा ना दे दे सभी।
थोड़ा संभल के रहना इस जीवन में,
क्योंकि बड़े कठोर नियम है इसमें।
अगर नियम का पालन ना कर सके,
तो काबिल न बन पाओगे किसी में।
जीवन भगवान का दिया हुआ तोहफा है,
जीवन का तो सिर्फ एक मौका है।
जीवन सुख दुख का मिलन है,
सुख को सुखी से बिताकर,दुख को बिताते ही भुलाकर
रहने वाला ही जीवन को खुशी – खुशी बिता सकता है।
हर एक काम करने से पहले इस बात को याद करना कि,
जीवन भगवान का दिया हुआ सुनहरा तोहफा है,
जीवन तो सिर्फ एक ही मौका है,
इसी में मारना चौका और छक्का है।
जीवन तो सिर्फ एक ही मौका है, सिर्फ एक ही मौका।
-पल्लवी कुंबार, केंद्रीय विद्यालय विजयापुरा, बीजापुर कर्नाटक
September 4, 2020
Good evening sir..
Thank you so much sir..