मनस्वी पाठक, देवदक्ष लोहनी रहे प्रथम स्थान पर
हल्द्वानी। हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में हल्दूचौड़ स्थित इम्मोर्टल इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान एक बाल कवयित्री ने बैडमिंटन पर कविता के माध्यम से अपने सपनों की सुंदर प्रस्तुति दी। इसी के साथ ही बच्चों ने माता-पिता, भारत देश, कारगिल दिवस, दोस्त आदि विषयों पर मनमोहक कविताएं प्रस्तुत कीं।
इस दौरान मनस्वी पाठक, देवदक्ष लोहनी ने उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। प्रियांशु जोशी, नव्या बनकोटी द्वितीय स्थान पर रहे। ज्योति, दिशा दानू, रितिका पांडे, अनुष्का यादव तृतीय स्थान पर रहीं। इस दौरान हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध हास्य कवि गौरव त्रिपाठी ने बच्चों को बेहतर कविता लिखने और मंच पर प्रस्तुत करने के गुर सिखाए।
संस्था की ओर से कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती भावना पाठक ने सभी विजेता बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।