September 13, 2020 0Comment

हिन्दुत्व की परिचायक हिन्दी

-निशान्त गहतोड़ी…, सितारगंज

हिन्दुत्व की परिचायक हिन्दी
जन्मदाता है मानवता की
भारत की ये शान है,
दी शिक्षा धर्म की हमको
संत कबीर, रसखान महान हैं! 1!
रचे गये साहित्य इसी में
याचे गये इतिहास है,
हिन्दी से ही होता
अपने पन का आभास है! 2!
राष्ट्र एकता की बुनी हुई जड़
राजकुमारी संस्कृत की है,
जो बिछड़ रहे इसके महत्व से
होती बहुत निराश है! 3!
प्यार मोहब्बत जुड़ा हो जिससे
हम सबकी एक आश है,
मिसरी से मीठी है वो
छुपा हुआ एक राज़ है! 4!
बनी भारत का मान है हिन्दी
मीरा और तुलसी भी हिन्दी,
प्रीत कराना रीत है जिसकी
सबसे बड़ी जीत है इसकी! 5!

 

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment