September 20, 2020 0Comment

हिंदी से हिंदुत्व है

-चंपा बिष्ट, च्यूनी ( खीला), भतरोंजखान ( अल्मोड़ा )

हिंदी से हिंदुत्व है ,
हिंदुत्व से हिंदुस्तान ।

हिंदी भाषा सर्वोपरि है ,
नित करें इसका सम्मान ।

हिंदी से ही सम्भव है ,
सारे वेदों का ज्ञान ।

हिंदी भाषा से ही हम पढ़ पाते हैं ,
गीता और कुरान ।

हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है ,
सदा करना इसका अध्ययन ।

हमेशा इसको स्मरण रखना ,
यही होगा हमारा बड़प्पन ।

 

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment