November 26, 2022 0Comment

दून कान्वेंट स्कूल में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण


हल्द्वानी। गौजाजाली स्थित दून कान्वेंट स्कूल में 26 नवंबर शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में हेल्थ केयर सेंटर की वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अंकिता चांदना, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. पीके कुच्छल, नीलकंठ हॉस्पिटल की वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. स्वाति सिंघल, डॉ. हरलीन कौर, डॉ. मोहम्मद शारिक, डॉ. प्रमोद नाथ और डॉ. दीपिका जोशी के साथ ही मरियम पैरामेडिकल कॉलेज के चिकित्सक दल ने फिजियोथेरेपी, ओरल हाइजीन, मोटापा तथा अन्य शारीरिक रोगों से संबंधित निःशुल्क जांचें कीं। शिविर में विद्यार्थियों और स्टाफ सहित लगभग 750 से अधिक लोगों की जांच की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने प्रबंधन समिति, शिक्षक शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों की ओर से सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर प्रबंधक पल्लव शाह, उप-प्रधानाचार्य गीता जोशी, गीता अधिकारी, दीपा पंत, चित्रा पटवाल, पूजा कांडपाल, दीपा कलायत आदि मौजूद रहे।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment