-डॉ. अंकिता चांदना ने मरीजों की जांच कर दिए टिप्स
हल्द्वानी। रॉयल इनक्लेव कमलुवागांजा में हेल्थ केयर फिजियोथेरेपी सेंटर की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सेंटर की संचालिका डॉ. अंकिता चांदना ने मरीजों की जांच की। इस दौरान रिलायंस मैड लैब की ओर से ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रोल आदि जांच की गई। डॉ. अंकिता चांदना ने फिजियोथेरेपी से संबंधित जानकारी देते हुए जोड़ों के दर्द, कंधा जाम, कमर दर्द, गर्दन दर्द आदि के लिए जरूरी व्यायाम बताए गए। डायटीशियन पूनम राजपूत ने डायट से संबंधित टिप्स दिए। इस दौरान जगदीश जोशी, त्रिभुवन के साथ मरियम कॉलेज की छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।
July 24, 2023
0Comment