हरफनमौला समाचार, हल्द्वानी। दमुवाढूंगा, हल्द्वानी स्थित पीकेएसई स्कूल में शनिवार को भैरव दत्त सेंटर ऑफ कम्युनिटी वेलफेयर एंड डेवलपमेंट द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर कैंप का लाभ विद्यार्थियों सहित सभी क्षेत्रवासियों ने लिया।
शिविर में विशेषज्ञों द्वारा दंत परीक्षण एवं दृष्टि परीक्षण सहित अन्य सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक किया गया।
शिविर में डॉक्टर आलिशा अंसारी (दंत रोग विशेषज्ञ) तथा इमरान अंसारी (दृष्टि तथा नेत्र विशेषज्ञ) के साथ ही दीक्षा शर्मा तथा सरफराज अहमद ने भी सहायक के रूप में निःशुल्क सेवाएं प्रदान कीं।
कार्यक्रम में सचिव पल्लव शाह, अध्यक्ष चित्रा शाह, कोषाध्यक्ष हेमंत शाह तथा शिक्षकगण कंचन पांडे, प्रोमिला, मीरा आर्या, शिवानी साहू एवं भावना आर्या सहित सभी विद्यार्थी, अभिभावक एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
July 08, 2023
0Comment