May 06, 2023 0Comment

स्वास्थ्य शिविर में 65 लोगों की जांच कर परामर्श दिया

-हेल्थ केयर फिजियोथैरेपी सेंटर ने भव एकेडमी में लगाया स्वास्थ्य शिविर
-हड्डी एवं जोड़, पेट संबंधी, डाइट, स्किन और दांत संबंधी समस्याओं की जानकारी दी

हल्द्वानी। हेल्थ केयर फिजियोथैरेपी सेंटर की तरफ से शनिवार को मुखानी स्थित भव एकेडमी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अंकिता चांदना ने स्कूल के बच्चों और अभिभावकों को हड्डी एवं जोड़, डाइट, दांतों से जुड़ी समस्याएं, पेट और स्किन संबंधी तथा स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य जानकारी दी। शिविर में 65 लोगों ने डॉ. चांदना से विभिन्न समस्याओं से संबंधित सलाह प्राप्त की।

इस मौके पर दंत विशेषज्ञ डॉ. हरलीन कौर, होम्यो फिजीशियन डॉ. यश पांडे, आयुर्वेदिक फिजीशियन डॉ. मो. शारीख ने भी लोगों को परामर्श दिया। यहां स्कूल प्रबंधक कौशलेंद्र भट्ट, प्रधानाचार्य नीरू भट्ट्र, मंजू पाठक, नीमा खत्री, ज्योति बिष्ट, श्वेता पाठक, भव्या जोशी सुनीता देऊपा आदि ने सहयोग किया।

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment