-बिपाषा पौडियाल, बीएलएम एकेडमी हल्द्वानी
जब कहीं जाने का हो विचार
संभल के रहना मेरे यार
क्योंकि कोरोना ने किया है बड़ा अत्याचार
चारों ओर मचा है हाहाकार
क्योंकि कोरोना के साथ महंगाई ने भी
मचा रखी है हाहाकार
बचत ने कर दिया है बेड़ा पार
महंगाई ने भी दिया है स्वर्ग को नर्क
गरीबों की टूटी है कमर
चारों ओर दिखते हैं बढ़ते चीजों के दाम
जिसके कारण चारों ओर मचा है संग्राम
अब क्या कर सकता है एक आम इंसान
तो जरा संभल के रहना मेरे यार
क्योंकि कोरोना ने किया है बड़ा अत्याचार