हरफनमौला वेबसाइट की अक्टूबर माह की प्रतियोगिता शुरू
हल्द्वानी। हरफनमौला वेबसाइट की ओर से सितंबर में आयोजित मासिक काव्य प्रतियोगिता में बीना सजवाण, पूजा नेगी पाखी और अमीषा रावत की कविताओं को 500-500 से अधिक व्यूज मिले हैं। इस उपलक्ष्य में संस्था की ओर से तीनों विजेताओं को डिजिटल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है।
हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से साहित्य को बढ़ावा देने के लिए हर महीने ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसमें जो लोग किसी कारण से कवि सम्मेलनों में शिरकत नहीं कर पाते हैं, वे घर बैठे इसमें भाग ले सकते हैं। इसमें संस्था की वेबसाइट पर माह भर में प्रसारित होने वाली रचनाओं पर 500 से अधिक व्यूज होने पर प्रतिभागी को डिजिटल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाता है।
प्रतियोगिता में पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए हर पोस्ट पर व्यूज मीटर भी लगा रहता है, ताकि साहित्यकार अपनी रचना के व्यूज देख सकें। संस्था के अध्यक्ष गौरव त्रिपाठी ने बताया कि वेबसाइट पर सितंबर की प्रतियोगिता पूरी हो चुकी है, अब अक्टूबर की रचनाएं प्रसारित की जाएंगी। इसके लिए जो भी साहित्यकार गीत, कहानी, हास्य-व्यंग्य, कविताएं आदि भेजना चाहें तो वे 8393863888 पर व्हाट्स अप कर सकते हैं। महीने के अंत में रचना पर आए व्यूज के आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा।